Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आया CBI का जवाब, खुद को दिए 100 में से 70 अंक


  1. बीते माह सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की थी और एजेंसी से सफलता दर की रिपोर्ट मांगी थी. इसको लेकर सीबीआई के निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने अपने जवाबी हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पिछले 10 सालों में एजेंसी दोष सिद्ध करने में लगभग 65 से 70 प्रतिशत की सफलता दर बनाए रखने में सक्षम रही है.

उन्होंने कहा कि सीबीआई लगातार अपनी कार्यशैली और जांच के आधुनिकतम और सटीक तकनीक में सुधार करने की कोशिश कर रही है. अगस्त 2022 तक दोष सिद्ध, समुचित सजा दिलाने सहित अपने लक्ष्य को पाने में कामयाबी का यह औसत 75 प्रतिशत तक हो जाएगा.

इसमें कहा गया कि विभिन्न कारणों से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) 30 से 35 फीसद मामलों में दोषियों को सजा नहीं दिलवा पाया. लेकिन कुल दर्ज हुई एफआईआर का सफलता ग्राफ देखें तो 65 से 70 फीसद मामलों में आरोपियों पर दोष सिद्ध हुआ और उनको सजा भी मिली.अधिकतर बड़े और चर्चित मामलों में सीबीआई कामयाब हुई है.