News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिया नोटिस, पूजा स्थल कानून 1991 पर मांगा जवाब


नई दिल्ली   सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के लिए नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने केंद्र से दो सप्ताह के भीतर पूजा स्थल कानून 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने को कहा है। इस मामले में 11 अक्टूबर को फिर सुनवाई होगी। बता दें कि इस कानून के अनुसार पूजा स्थलों की जो स्थिति 15 अगस्त 1947 को थी, वही रहेगी। राम जन्मभूमि को इसमें छूट है।