नई दिल्ली, मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के शुरुआत सकारात्मक हुई। आज पहले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 167.39 अंक की बढ़त के साथ 61869.68 पर खुला। निफ्टी 53.30 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 18438.60 पर ट्रेड कर रहा था। लगभग 668 शेयरों में तेजी आई, 250 शेयरों में गिरावट आई और 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
खबर लिखे जाने तक घरेलू इक्विटी बाजार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 255.63 अंक या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 61,957.92 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 67.15 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 18,452.45 पर पहुंच गया।
कैसी है बाजार की स्थिति
भारतीय शेयर बुधवार को अच्छी शुरुआत पर हैं। आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी के साथ सभी इंडेक्स हरे निशान में हैं। एलएंडटी और आईटीसी के शेयरों में आज गिरावट है, जबकि एचसीएल टेक और तक महिंद्रा चढ़ गए हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व जैसे केंद्रीय बैंकों द्वारा बढ़ती दरें निवेशकों के बीच मंदी की चिंता बढ़ा रही हैं। मंगलवार को आरबीआई ने अपने बुलेटिन में कहा कि जोखिम का संतुलन तेजी से एक अंधेरे वैश्विक दृष्टिकोण की ओर झुका हुआ है और उभरते बाजार अधिक कमजोर दिखाई दे रहे हैं।
डॉलर के मुकाबले टूटा रुपया
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे टूटकर 82.75 पर आ गया। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 82.75 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 82.76 पर खुली, फिर पिछले बंद के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 82.75 पर पहुंच गई।
मंगलवार को पिछले सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की गिरावट के साथ 82.70 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.10 प्रतिशत बढ़कर 104.07 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.39 प्रतिशत बढ़कर 80.30 डॉलर प्रति बैरल हो गया।