भारत की सबसे बड़ी ज्वेलरी रिटेल श्रृंखलाओं में से एक सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने अपना 111वा स्टोर आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू किया। कोलकाता और नयी दिल्ली के बाद ब्रांड ने भारत में शुरू किया हुआ यह तीसरा डी सिग्निया शोरूम है। इलाहाबाद महानगर निगम की महापौर सुश्री अभिलाषा गुप्ता और सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के सीइओ शुभंकर सेन ने नए स्टोर का उद्घाटन किया। सुश्री अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स अपनी नामचीन कारीगरी और अनूठे डिजाइन्स के लिए विख्यात है। हमारे शहर में इस ब्रांड का स्वागत है।खास, अनोखे, प्रीमियम आभूषणों पूरी खरीदारी जहाँ की जा सकती है ऐसे इस स्टोर के शुभारंभ अवसर पर सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के सीईओ श्री शुभंकर सेन ने बताया, प्रयागराज में हमारा रिटेल विस्तार करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। प्रयागराज में नया डी सिग्निया शोरूम उत्तर प्रदेश में दसवां और देश में 111वा स्टोर है।