- शुक्रवार को MCX पर सोने का अगस्त वायदा करीब 350 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ था, हालांकि भाव तब भी 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ही थे. इंट्राडे में सोना वायदा 48389 रुपये के ऊपर गया था. बीते हफ्ते के सोमवार से लेकर आज तक सोना 300 रुपये तक महंगा हो चुका है.
बीते हफ्ते सोने की चाल (12-16 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47774/10 ग्राम
मंगलवार 47889/10 ग्राम
बुधवार 48299/10 ग्राम
गुरुवार 48400/10 ग्राम
शुक्रवार 48053/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 8120 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 48080 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8120 रुपये सस्ता मिल रहा है.