Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सोनोवाल ने गुजरात को दी सौगात,


  • नई दिल्ली। केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (AYUSH Sarbananda Sonowal) ने गुजरात के कांडला में दीनदयाल पोर्ट (DPT) में विभिन्न क्षमता वृद्धि परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। बताया जा रहा है कि परियोजनाओं में 12 महीनों के भीतर दो गुंबद के आकार के गोदामों का निर्माण शामिल है, जो 36 करोड़ रुपये की लागत से कवर की गई भंडारण क्षमता को 1.45 लाख मीट्रिक टन तक बढ़ा देगा।

पुराने कांडला में 99 करोड़ रुपये की लागत से ऑयल जेट्टी नंबर 8, जो 18 महीने के समय में बनाया जाएगा और पोर्ट की इष्टतम क्षमता को 3.50 MMTPA बढ़ा देगा और जहाजों के प्रतीक्षा अवधि के टर्नअराउंड समय को कम करेगा। ट्रकों के लिए पार्किंग प्लाजा /कैंटीन, गैरेज, विश्राम गृह आदि जैसी सहायक सुविधाओं वाले वाहनों को दस्तावेजों के प्री-गेट सत्यापन के लिए विकसित किया जा रहा है ताकि गेटों पर वाहनों की भीड़ को कम किया जा सके।