Post Views:
759
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने गुरुवार को पैरालंपिक एथलीट टी मरिअप्पन कई शतरंज खिलाड़ियों एक कोच को उनके शानदार प्रदर्शन से देश राज्य का नाम रोशन करने के लिए कुल 3.98 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया।स्टालिन ने हाल ही में टोक्यो पैरालिंपिक में ऊंची कूद स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले मरिअप्पन को 2 करोड़ रुपये का चेक सौंपा है।
उन्होंने राज्य के शतरंज खिलाड़ियों कोच (वी. आनंद, अरविंद चिथंबरम, आर.प्रगगनानंद आर. वैशाली में से प्रत्येक को 20 लाख रुपये, कोच श्रीनाथ नारायणन को 12 लाख रुपये) को 92 लाख रुपये का नकद प्रोत्साहन दिया है, जो 2020 एफआईडीई ऑनलाइन ओलंपियाड में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे।