खेल

स्थिति को देखकर ही बताया जायगा गिल उतरेंगे या नहीं


कोलकाता (एजेंसियां)। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब बल्लेबाजी करने उतरे तो वह सिर्फ तीन गेंदें खेलने के बाद गर्दन में खिंचाव की समस्या के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए। अब बीसीसीआई ने उनकी इस इंजरी को लेकर अपडेट जारी किया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया की पहली पारी की बल्लेबाजी में कप्तान शुभमन गिल सिर्फ तीन गेंदों का सामना करने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए। गिल ने अपनी पारी की तीसरी गेंद पर जब अफ्रीकी गेंदबाज साइमन हार्मर की गेंद पर स्वीप शॉट खेलकर चार रन बनाए उसी के साथ उनको गर्दन में खिंचाव की समस्या के चलते दर्द में देखा गया, इसके बाद गिल ने फीजियो से बात करने के बाद वापस पवेलियन लौटने का फैसला लिया। अब गिल को लेकर बीसीसीआई की तरफ से उनकी स्थिति पर बड़ा अपडेट जारी किया गया है। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल दूसरे दिन के पहले सेशन के दौरान बल्लेबाजी करने उतरे थे, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए। अब लंच के बाद खेल जब शुरू हुआ तो बीसीसीआई की तरफ से गिल की इंजरी को लेकर आधिकारिक अपडेट जारी किया गया है। बीसीसीआई की तरफ से एक्स पर गिल को लेकर अपडेट दिया गया कि उन्हें गर्दन में खिंचाव की समस्या हुई है, जिसके बाद शुभमन गिल अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। वह इस टेस्ट मैच में अब बल्लेबाजी करने उतरेंगे या नहीं इसका फैसला उनकी स्थिति को देखकर लिया जाएगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच की पिच पर हुए अभी तक के खेल में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल काम दिखा है, जिसमें पहले दिन के खेल में जहां कुल ११ विकेट गिरे तो वहीं दूसरे दिन के खेल में भी अब तक कुछ इसी तरह की स्थिति देखने को मिली है। यदि शुभमन गिल इस मुकाबले में अब आगे बल्लेबाजी करने नहीं उतरते हैं तो इससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
——————–