Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हर महीने कारतूस लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच रहे 10 से 15 लोग, जांच में पकड़े जा रहे यात्री


नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआई) एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले कुछ यात्री जानबूझकर व कुछ अनजाने में कारतूस लेकर पहुंच जा रहे हैं। जब उनके सामान की जांच की जाती है तो उससे कारतूस बरामद होते हैं।

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों द्वारा कारतूस ले जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में ही करीब 10 से 15 लोगों को सीआईएसएफ ने कारतूस के साथ पकड़ा है। कुछ यात्री जानबूझकर तो कुछ अनजाने में कारतूस अपने बैग में रख लेते हैं। इस खबर में हम आपको ऐसे ही कुछ मामलों के बारे में बताएंगे।

सूत्रों के अनुसार, हर महीने कम से कम दस से 15 लोगों को सीआईएसएफ कर्मी पकड़कर आइजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंपती है। किसी महीने में ऐसे लोगों की संख्या इससे ज्यादा भी हो जाती है।