पीएचईडी के मुख्य अभियंता थे अंकेश
बिहारशरीफ (आससे)। हरनौत के पूर्व विधायक रहे स्व॰ विश्वमोहन चौधरी के ज्येष्ठ पुत्र अंकेश कुमार जो मुख्य अभियंता, (यांत्रिकी), पीएचईडी पटना थे की मौत पटना के एक निजी अस्पताल में हो गई। वे कोरोना संक्रमित थे। इलाज के दौरान पटना स्थित रूबन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। अंकेश पटना जिले के सबानी के रहने वाले थे। वे नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सीताराम सिंह के दामाद थे। उनके निधन पर नालंदा से जुड़े कई लोगों ने दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अपिर्त की है और दुख के इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य रखने की ईश्वर से कामना की है।