पटना

पटना: संविदा नियोजित कर्मियों की सुविधाओं में कटौती नहीं


(आज समाचार सेवा)

पटना। सरकार ने स्पष्ट किया है कि संविदा नियोजित कर्मियों कों पूर्व से मिल रही सुविधाओं में कोई कटौती नहीं की गयी है, बल्कि पूर्व से संविदा पर नियोतिम कर्मियों के साथ-साथ भविष्य में नियोजि होने वाले ऐसे कर्मियों को भी कई अतिरिक्त सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी।

सामान्य प्रशासन की विज्ञप्ति में कहा गया है कि उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसाओं का लाभ मिले इसके लिए संकल्प संख्या १००३ दिनांक १८ जुलाई २००७ को संशोधित करते हुए २२ जनवरी को नया संकल्प जारी किया गया है।

इसमें सुविधाओं यथा सेवानिवृत्ति की तिथि अथवा नियमित नियुक्ति होने तक संविदा नियोजन बनाये रखने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के अवकाश, प्रत्येक वर्ष मानदेय का पुनरीक्षण, अनुग्रह अनुदान, सेवा अभिलेख का संधारण, यात्रा व्यय, अपील का प्रावधान, कर्मचारी भविष्य निधि, कर्मचारी राज्य बीमा, कार्य का वार्शिक मूल्यांकन एवं सभी विभागों में नियुमित नियुक्ति में वेटेज आदि की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय संसूचित किया गया है।