चंडीगढ़। हरियाणा की एक राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि 3 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। कांग्रेस नेता दीपेद्र हुड्डा के इस्तीफा के बाद राज्यसभा सीट खाली हुई थी।
उपचुनाव के लिए 14 से 21 अगस्त के बीच नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। सुबह नौ बजे से शाम के चार बजे तक वोट डाले जाएंगे।