Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर उभरने लगे विद्रोह के सुर


चंडीगढ़। राज्यसभा चुनाव में हार के बाद हरियाणा कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुछ कांग्रेस नेताओं को इस बात पर शक है कि राज्यसभा चुनाव में वोट गलत ढंग से पोल करने के आरोप जिस विधायक पर लगाए जा रहे हैं, वास्तव में वह इस खेल में शामिल न होकर कोई दूसरा विधायक ही इसमें शामिल है।

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल की भूमिका को भी संदिग्ध निगाह से देखा जा रहा है, जबकि बंसल साफतौर पर कह चुके हैं कि उन्हें कुछ लोग सोची समझी साजिश के तहत निशाने पर ले रहे हैं। कांग्रेस पार्टी में राज्यसभा के उम्मीदवार अजय माकन की हार का शोर अभी थमा नहीं है।

आदमपुर के कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने खुलेतौर पर अजय माकन के विरुद्ध क्रास वोटिंग की है, जबकि एक अन्य विधायक पर गलत ढंग से वोट पोल करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा की मदद करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में अजय माकन और राजीव शुक्ला पार्टी हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंप चुके हैं, जबकि विवेक बंसल की रिपोर्ट जानी बाकी है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान अपनी अलग से रिपोर्ट देना चाहते थे, लेकिन उन्हें रिपोर्ट देने से यह कहते हुए रोक दिया गया है कि उनके पास रिपोर्ट बनाने का कोई आधार इसलिए नहीं है, क्योंकि न तो वह पार्टी के पर्यवेक्षक थे और न ही चुनाव एजेंट।

हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने रविवार को कहा कि कार्तिकेय शर्मा भले ही भाजपा-जजपा व निर्दलीय विधायकों के समर्थन से राज्यसभा चुनाव लड़े और जीते, लेकिन उन्हें खड़ा करने में किसी कांग्रेस नेता की रुचि से इन्कार नहीं किया जा सकता।

कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला के कोटे से कार्यकारी अध्यक्ष बने सुरेश गुप्ता ने कहा कि कार्तिकेय शर्मा को चुनाव लड़वाने में कुछ कांग्रेस नेताओं की भूमिका होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। यह कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर जांच का अहम बिंदु है।