रांची

हाई कोर्ट के वकील को अपने साथ ले गयी पटना पुलिस


हाई कोर्ट के वकील को अपने साथ ले गयी पटना पुलिस
रांची। झारखंड हाई कोर्ट के एक अधिवक्ता को पटना पुलिस बिना किसी जानकारी के अपने साथ लेकर चली गयी।अधिवक्ता सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में रहते हैं। यह जानकारी सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने दी। इस घटना के बाद अधिवक्ता की पत्नी ने झारखंड हाई कोर्ट में हेबियस कॉपस दायर की है। झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता नवीन कुमार के अनुसार इस मामले की जल्द सुनवाई का अदालत से आग्रह किया गया है। अधिवक्ताओं को उम्मीद है कि हेवियस कॉपस पर मंगलवार को सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि पटना पुलिस रविवार को बिना किसी पूर्व सूचना के उनके पति को अपने साथ ले गई है। इस बावत उनके परिजनों को भी जानकारी नहीं दी गई है कि पुलिस उन्हें अपने साथ क्यों और कहां ले जा रही है। झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार कहते हैं कि इस घटना से वकीलों में रोष है। क्योंकि अचानक रात के 10:00 बजे पुलिस पहुंचती है और उनके साथी वकील को अपने साथ बिना किसी ट्रांजिट रिमांड के ले जाती है। जो पूरी तरह से गैर-कानूनी है। मामले पर स्टेट बार काउंसिल के प्रवक्ता संजय विद्रोही ने कहा है कि इस घटना से अधिवक्ताओं में आक्रोश है।