Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हाईकोर्ट ने नकली उत्पादों के एक मामले की सुनवाई करते हुए की तल्ख टिप्पणी


नई दिल्ली, ई-कामर्स प्लेटफार्म पर नकली उत्पादों की बिक्री पर चिंता व्यक्त जताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि इस पर रोक लगाने की जरूरत है। न्यायमूर्ति प्रतिबा एम सिंह की पीठ ने कहा है कि ट्रेडमार्क मालिकों के साथ-साथ ग्राहकों की सुरक्षा के लिए इसे रोका जाना चाहिए। उन्होंने सिरोना हाइजिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त टिप्पणी की। याचिकाकर्ता कंपनी ने आनलाइन प्लेटफार्म पर उसके उत्पाद की तरह दिखने वाले नकली उत्पादों पर रोक लगाने का निर्देश देने की मांग की है।