Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Tejashwi Yadav: ‘जब मेरे पिता लालू इनसे नहीं डरे तो…’ ED-CBI जांच पर भड़के तेजस्वी


 बगहा (पश्चिमी चंपारण)। पश्चिमी चंपारण के बगहा में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया।

 

तेजस्वी ने कहा कि भ्रष्टाचार की बात करने वाले देश के प्रधानमंत्री खुद को चौकीदार बताते हैं, लेकिन जब देश के बैंकों को चूना लगाकर नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी व मेहुल चौकसी जैसे लोग देश छोड़ भाग जाते हैं तो ये लोग उनको भ्रष्टाचारी नजर नहीं आते हैं।

तेजस्वी ने आगे कहा कि उनको (पीएम मोदी) क्या लगता है कि अपने पद का दुरुपयाेग करके ईडी और सीबीआइ को मेरे पीछे लगाकर हमें डरा देंगे? जब मेरे पिता लालू यादव इनसे नहीं डरे तो उनका लड़का क्या ही डरेगा।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा धर्म की राजनीति करती है। वे लोग बीते करीब दो दशक से क्षेत्र (पश्चिमी चंपारण) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन यहां गरीबी, बेरोजगारी और अन्य समस्याएं इस बात की गवाही दे रही हैं कि प्रतिनिधियों ने ठीक ढंग से काम नहीं किया।

सिर्फ धर्म की राजनीति करती है भाजपा: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि वे लोग सिर्फ धर्म की राजनीति करते हैं, हम लोग शांति की राजनीति करते हैं। हम कलम बांटते हैं और वे लोग तलवार।

चाचा नीतीश पर फिर किया अटैक

तेजस्वी ने कहा कि हमने पिछले चुनाव में वादा किया था कि 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। चाचा माफी मांग के आए तो हमने उनकाे दोबारा मुख्यमंत्री बना दिया। चाचा जी बोले थे मर मिट जाएंगे, लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे।

जदयू के साथ हमारा गठबंधन सरकारी नौकरी देने की शर्त पर ही गठबंधन हुआ। 17 महीने में हमने अपने वादों के मुताबिक, पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी। साेचिए यदि हम पांच साल सरकार में रहे, तो क्या करेंगे।

पीएम मोदी पर वादा पूरा न करने का लगाया आरोप

पीएम ने विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज देने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने नहीं किया। उन्हें सिर्फ चुनाव में ही बिहार की जनता याद आती है। मोदी जी जब मोतिहारी में आए थे तो उन्होंने कहा था कि अगली बार आऊंगा तो इसी मिल के चीनी से चाय पीऊंगा, लेकिन अभी तक चीनी मिल नहीं चालू हो सकी।

नई सोच के साथ नया बिहार बना सकते हैं युवा

तेजस्वी यादव ने कहा कि अपने अल्प कार्यकाल में हमने रसोइया, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, तालिमी मरकज स्वयंसेवक, विकास मित्र व टोला सेवकों का मानदेय दोगुना किया। अच्छे प्रतिनिधि को मौका देंगे तो समस्याएं दूर होंगी। युवा नई सोच के साथ नया बिहार बना सकते हैं।

तेजस्वी ने वादा किया कि अगर आपलोग 2025 में हमें मुख्यमंत्री बनाएंगे तो बगहा को राजस्व जिला बनाने का काम करेंगे।

भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को पहले महंगाई डायन लगती थी। अब महबूबा लगती है। ये लोग देश को रसातल में ले जाने पर तुले हैं।

बगहा चीनी मिल के एमडी को राजद में कराया शामिल

तेजस्वी यादव रविवार दोपहर पश्चिमी चंपारण के बगहा चीनी मिल के यार्ड में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में बगहा चीनी मिल के एमडी दीपक यादव ने राजद की सदस्यता ग्रहण की तथा तेजस्वी ने उन्हें मंच से वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया।

सहनी ने नीतीश पर लगाया विश्वासघात का आरोप

रैली में वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि विधानसभा में मेरी पार्टी ने चार सीट देकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन षड़यंत्र करके मेरे ही विधायकों को तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मछली मरने वाले के बेटे को आगे बढ़ते नहीं देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठे लोग दो-दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया।