Post Views:
549
फरीदाबाद: हरियाणा के स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के सेक्टर-6 में आज एक भयानक हादसा हो गया। यहां स्थित भूपेन्द्र स्टील नाम की फैक्टरी में गैस सिलिंडर फट गया, जिसकी चपेट में आने से फैक्टरी में काम करने वाले 5 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। वहीं अन्य 4 घायल मजदूरों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। आरोप लगा है कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के कारण गैस सिलिंडर में ब्लास्ट हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बयानों के आधार पर जांच में जुट गई है।