नई दिल्ली, । हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की स्पेशल परीक्षा के टाइमटेबल की घोषणा कर दी है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of School Education, HPBOSE) के अनुसार, यह परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होंगी। इनमें इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 25 मार्च और हाईस्कूल की परीक्षाएं 17 मार्च को खत्म होंगी। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट https://hpbose.org/ पर पूरा टाइमटेबल देख सकते हैं। बता दें कि HPBOSE कक्षा 10, और 12वीं 2022 की स्पेशल परीक्षाएं सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक शुरू होगी।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड, यह टाइमटेबल उन 10वीं, 12वीं की छात्र-छात्राओं के लिए जारी किया गया है, जो टर्म 1 की परीक्षा में शामिल होने में असमर्थ थे। इनके लिए यह परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। वहीं परीक्षा के दौरान छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी। वहीं इससे पहले, एचपीबीओएसई टर्म 1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी। इसके बाद, एचपीबीओएसई कक्षा 10वीं कक्षा 1 परिणाम 2021 10 फरवरी को और कक्षा 12 परिणाम 8 फरवरी, 2022 को घोषित किया गया था।