Latest News खेल

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने


नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में रोहित शर्मा ने विराट कोहली का बड़ा रिकार्ड तोड़ दिया। अपनी पारी के दौरान वो भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए। भारत की तरफ से इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था। यही नहीं रोहित शर्मा अब क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के भी पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का रिकार्ड

विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 97 मैचों की 89 पारियों में 51.50 की औसत से कुल 3296 रन बनाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा अब उनसे आगे निकल गए हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 123 मैचों की 115 पारियों में 33.07 की औसत से 3307 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं। केएल राहुल ने अब तक 56 मैचों में 40.68 की औसत से 1831 रन बनाए हैं।