Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

हिस्ट्रीशीटर प्रदीप स्वामी मर्डर केस, गैंगस्टर संपत नेहरा ने खोला ये बड़ा राज


  • चूरू. बीकानेर संभाग के चूरू जिले के हिस्ट्रीशीटर प्रदीप स्वामी के मर्डर (Pradeep Swami Murder Case) की स्क्रिप्ट राजस्थान के पड़ोसी राज्य पंजाब की होशियारपुर जेल (Hoshiarpur Jail) में लिखी गई थी. वर्चस्व की लड़ाई के चलते शार्प शूटरों के जरिये उसे गोलियों से छलनी करवा दिया गया था. फिल्मी लगने वाली इस कहानी को हकीकत में कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा (Gangster Sampat Nehra) ने बदला था. चूरू जिले को दहला देने वाली इस गैंगवार के मुख्य आरोपी संपत नेहरा ने अब पुलिस के सामने ये राज उगले हैं. अभी पुलिस इस उलझे मामले के तार सुलझाने में लगी है. संपत नेहरा से पूछताछ में और भी कई गहरे राज सामने आने की संभावना है.

प्रदीप स्वामी मर्डर केस में गिरफ्तार किये गये कुख्यात गैगस्टर संपत नेहरा को बुधवार दोपहर वर्चुअली कोर्ट में पेश किया गया. वहां से कोर्ट ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. संपत नेहरा से पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले अहम खुलासे हुए हैं. चूरू जिले के हमीरवास थाना इलाके में ढाणी मौजी में हिस्ट्रीशीटर प्रदीप स्वामी की हत्या की साजिश नेहरा ने पंजाब के होशियारपुर जेल में बनाई थी. उसने ढाणी मौजी निवासी प्रदीप स्वामी की हत्या के लिए दो शार्प शूटर को हायर किया था. उन्हें हथियार भी नेहरा के जेल में बैठे हुए ही उपलब्ध करवाये थे. अभी संपत नेहरा को चूरू के महिला पुलिस थाना में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. सुरक्षा के लिहाज से महिला थाने में ही मेडिकल टीम बुलाकर नेहरा का मेडिकल मुआयना करवाया गया. महिला पुलिस थाने में बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.