Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

अखिलेश का योगी सरकार पर हमला,


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को एक बार फिर यूपी को घेरते हुए उस पर कड़ा जुबानी प्रहार किया। अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उनपर जमकर हल्ला बोला।
सपा प्रमुख अखिलेश ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुुए कहा कि कभी अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले मुख्यमंत्री आज अपराध जगत के लिए हीरो बन गए हैं और उनका सम्पूर्ण प्रशासन अपराधियों के आगे नतमस्तक है।
यादव ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश पूरी तरह जंगल राज में बदल गया है जहां अपराधी बेलगाम हैं और बहन बेटियां हैवानियत की शिकार हैं। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब लूट, अपहरण, हत्या और बलात्कार की घटना नहीं घटती हो। उत्तर प्रदेश में आज जो हालात है उससे समाज का हर व्यक्ति भयभीत है। बदले की भावना से विपक्ष पर उत्पीड़न कर कार्यवाही आम बात है।