News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अगले महीने UNSC की बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी,


  • पीएम मोदी वर्चुअली माध्यम से संयुक्त परिषद बैठकों की अध्यक्षता करेंगे. जबकि विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव श्रृंगला न्यूयॉर्क जाएंगे.

नई दिल्ली: अगले महीने होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अध्यक्षता भारत करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे. पीएम मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान समुद्री सुरक्षा, संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान और आतंकवाद विरोधी विषयों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा संभव है.

पीएम मोदी वर्चुअली माध्यम से संयुक्त परिषद बैठकों की अध्यक्षता करेंगे. जबकि विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव श्रृंगला न्यूयॉर्क जाएंगे. भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का दो साल के लिए साल 2022 तक अस्थायी सदस्य है.