धनबाद

धनबाद: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता अनवर हुसैन की हार्ट अटैक से मौत


मैथन/चिरकुंडा। चिरकुंडा शहीद चौक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान चिरकुंडा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष अनवर हुसैन की हार्ट अटैक से मौत हो गई । रविवार सुबह शहीद चौक पर 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें अनवर अंसारी भी उपस्तिथ  थे ।

ध्वजारोहण का कार्यक्रम समाप्त होते ही अनवर हुसैन ज़मीन पर बेहोस होकर गिर पड़े । त्वरित उन्हें चिरकुंडा के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया। चिरकुंडा पुलिस रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही थी ।

इस घटना में अनवर हुसैन की अचानक मौत हो जाने से कांग्रेसियों में शोक की लहर है। कांग्रेस एवं राजद के नेताओं ने उनकी  मौत पर शोक व्यक्त किया है।