Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान के युद्ध अधिग्रहण से ले सकते हैं कई सबक, : EU


  • यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश मामलों के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा है कि अफगानिस्तान और तालिबान के युद्ध अधिग्रहण से कई सबक सीखे जा सकते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों के एक आपातकालीन वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद बोरेल ने कहा, “तालिबान ने युद्ध जीत लिया है, इसलिए हमें उनसे बात करनी होगी।” बोरेल ने कहा, “मैंने अभी कहा था कि हमें उनके साथ हर चीज के बारे में बात करनी है, यहां तक कि महिलाओं और लड़कियों की रक्षा करने की भी कोशिश करनी है। इसके लिए भी आपको उनसे संपर्क करना होगा।”

बोरेल ने कहा, “हमें काबुल में अधिकारियों के संपर्क में रहना होगा, चाहे वे कुछ भी हों। एक मानवीय और संभावित प्रवासी आपदा को रोकने के लिए, जितनी जल्दी हो सके बातचीत में शामिल होना होगा।” उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की नई सरकार के साथ यूरोपीय संघ द्वारा कोई भी सहयोग “एक शांतिपूर्ण और समावेशी समझौता और महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यकों से संबंधित व्यक्तियों सहित सभी अफगानों के मौलिक अधिकारों के लिए सम्मान” पर आधारित होगा। अन्य प्रतिबद्धताएं जैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और आतंकवादियों द्वारा अफगान क्षेत्र के उपयोग को रोकना।