कोनाक्री। : अफ्रीकी देश गिनी की राजधानी कोनाक्री में सोमवार तड़के एक तेल टर्मिनल पर विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के बाद कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की आशंका बताई जा रही है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारी ने विस्फोट को लेकर कहा, “हां, इस विस्फोट के कारण कई मौतें और कई लोगों को चोटें आई हैं।”
सैकड़ों लोग इलाके से भागने को मजबूर
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के रिपोर्टर के मुताबिक, विस्फोट ने कोनाक्री शहर के कलौम जिले को नुकसान पहुंचाया है। इस विस्फोट से आसपास के कई घरों की खिड़कियां उड़ गईं हैं जिससे सैकड़ों लोग इलाके से भागने को मजबूर हो गए।
विस्फोट के बाद भीषण आग और काले धुएं का गुबार मीलों दूर से देखा जा सकता है। मौके पर अग्निशमन कर्मी पहुंचे जबकि कई टैंकर मौके पर देखे गए। गिनी सरकार के प्रवक्ता ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।