अब्दुल्ला के खिलाफ दो पासपोर्ट का मामला भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि अब्दुल्ला ने अलग-अलग जन्मतिथि से दो पासपोर्ट बनवाए हैं। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है।
मुकदमे के विवेचक दारोगा लखपत सिंह की गवाही चल रही है। भाजपा विधायक के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि सोमवार को सुनवाई थी। मुकदमे के विवेचना अधिकारी गवाही के लिए कोर्ट में आए थे, लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब गवाह को 27 सितंबर को तलब किया है।