Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन करेंगे पोलैंड का दौरा, बन सकती है रणनीति


वाशिंगटन, । रूस-यूक्रेन में चल रहे युद्ध का आज 26वां दिन है। रूस दिन भर दिन यूक्रेन पर अपनी बमबारी तेज करते जा रहा है। वहीं इसी के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति रूस द्वारा यूक्रेन पर किए जा रहे हमले पर साथी देशों के कार्यों का जायजा लेने पोलैंड जाएंगे। जानकारी के अनुसार बाइडन नाटो और यूरोपीय देशों के साथ बात करके पुतिन को रोकने की रणनीति तैयार करेंगे।

मानवाधिकार संकट पर भी होगी चर्चा

बता दें कि बाइडन इस दौरान पोलैंड के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकते हैं। व्हाइट हाउस के अनुसार बाइडन शुक्रवार को पोलैंड की यात्रा करेंगे और इस बात पर चर्चा करेंगे की यूक्रेन को सहयोग देने वाले देश वहां के मानवाधिकार संकट पर मदद के लिए क्या कदम उठा रहे हैं। बैठक में रक्षात्मक कार्रवाई के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा हो सकती है।