Latest News मनोरंजन राष्ट्रीय

अरमान कोहली की कोर्ट ने ड्रग्स मामले में जमानत याचिका फिर की खारिज


नई दिल्ली, l Armaan Kohli Bail Rejected: अरमान कोहली की जमानत याचिका एनडीपीएस कोर्ट ने खारिज कर दी हैl उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स रखने और सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैl उन्हें अगस्त में इस मामले में गिरफ्तार किया है और वह तब से जेल में बंद हैl

अरमान कोहली ने 14 दिनों की अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी

इसके पहले अरमान कोहली की सामान्य बेल की अर्जी स्पेशल कोर्ट और मुंबई उच्च न्यायालय भी खारिज कर चुका हैl हाल ही में अरमान कोहली ने 14 दिनों की अंतरिम जमानत याचिका दायर की थीl इसमें उन्होंने अपने बीमार माता-पिता से मिलने के लिए 14 दिन की राहत मांगी थीl इसके बाद उन्होंने इसे घटाकर 2 दिन कर दिया थाl हालांकि एनडीपीएस कोर्ट के वकील ने एनडीपीएस एक्ट का और अरमान कोहली के पास से बरामद क्वांटिटी के बारे में कोर्ट को बतायाl उन्होंने इस बारे में भी बताया कि इस सेक्शन में जमानत की कोई गुंजाइश नहीं हैl इसके चलते जमानत नहीं दिया जा सकतीl दोनों के पक्ष को सुनने के बाद जज जोगलेकर ने अरमान कोहली की जमानत याचिका खारिज कर दीl

अरमान कोहली पिछले वर्ष अगस्त से जेल में हैं बंद

अरमान कोहली को पिछले वर्ष अगस्त में ड्रग्स रखने और सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अरमान कोहली टीवी कलाकार हैl वह कई शो में नजर आ चुके हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl

बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं अरमान कोहली

अरमान कोहली बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैंl इसके अलावा वह तनीषा मुखर्जी के काफी करीब माने जाते थेl दोनों शो में भी काफी समय साथ बिताते थेl हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए थेl अरमान कोहली कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी हैl वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते थेl