पटना

अरवल: अपदा प्राधिकरण को लेकर डीएम ने की बैठक


अरवल। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को आपदा प्राधिकरण को लेकर जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले में किसी तरह के आपदा प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री क्रय हेतु अनुमोदन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नवादा जिले के अनुमोदित दर या कोरोना आपदा के समय अनुमोदित दर, जो भी न्यूनतम हो पर क्रय करने का निर्णय लिया गया।

उक्त अनुमोदित दर से आपदा प्रबंधन सामग्रियों के खरीद में तेजी आयेगी एवं भुगतान शीघ्रता से किया जा सकेगा। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष किरण देवी, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, उपविकास आयुक्त राजेश कुमार, अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, सिविल सर्जन डॉ अरविन्द कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा बृज किशोर पाण्डे एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।