पटना

अरवल: डीएम व एसपी ने सड़क पर उतरकर चलाया मास्क चेकिंग अभियान


अरवल। मुख्य सचिव बिहार सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को जिले में मास्क एवं हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में आदेश निर्गत किया गया था। इस दौरान अधिकारियों द्वारा टेंपो स्टैंड व बस स्टैंड के अलावे सार्वजनिक वाहन एवं ऑटो में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किए जाने की स्थिति का जायजा लिया गया। साथ ही जुर्माने की वसूली की गई। मास्क और हेलमेट चेकिंग अभियान में जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी और पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने संयुक्त रुप से एनएच 139 के अरवल सहार मोड़ पर जांच पड़ताल किया।

इस अवसर पर कई लोग बगैर हेलमेट और मास्क के दोपहिया वाहन चलाते पकड़े गए जिनसे जुर्माना की राशि वसूली गई। साथ ही बिना मास्क वाले लोगों को मास्क भी उपलब्ध कराया गया। मौके पर जिला पदाधिकारी ने आम लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचने के लिए वर्तमान समय में मास्क और शारीरिक दूरी को बनाए रखना अति आवश्यक है, क्योकि कोरोनावायरस जानलेवा एवं खतरनाक है इससे बचने के लिए सभी लोगों को सतर्कता एवं सावधानी बरतना जरूरी है। जो लोग कोविड-19 के नियमों के अनुपालन करने में कोताही बरतेगे वैसे लोगों पर कार्रवाई भी किया जाएगा।