पटना

अरवल में भोज खाने से तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार


श्राद्ध कर्म के भोज में एक्सपायरी सामानों का हुआ था इस्तेमाल

करपी (अरवल)। जिले के बंसी थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव में फ़ूड प्वाइजनिंग से तीन दर्जन से अधिक लोग शुक्रवार को बीमार पड़ गए। सभी लोगों को सोनभद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत स्वास्थ्य में सुधार होने पर वापस घर भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के ही अटल पासवान की मां का श्राद्ध कर्म था। भोजन करने के बाद मध्य रात्रि से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक साथ काफ़ी संख्या में लोगों को कै दस्त होने पर कुछ लोग स्थानीय स्तर पर ग्रामीण चिकित्सक दिखलाएं तो अधिा\कांश लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र पहुंचे।

स्वास्थ केंद्र में गुड़िया कुमारी, लालसा देवी, जानकी देवी, कलावती देवी, रिंकी कुमारी, ब्यूटी कुमारी, मंजू कुमारी, उपेंद्र पासवान, प्रमोद पासवान, श्रीकांत कुमार, आयुष कुमार, अंजली कुमारी समेत 27 लोगों की चिकित्सा सोनभद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई गई। परिजनों का कहना है कि करपी बाजार से सामान लाया गया था।

घटना के बाद जब सामानों के रैपर देखा गया तो पता चला कि सामान एक्सपायर था। सामानों में दूसरा लेबल लगाकर सामान बेचा गया था। इस संबंध में पूछने पर बंसी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार की शिकायत इस संबंध में दर्ज नहीं करवाई गई है।