पटना

अरवल: सोन नदी में बढ़ा जलस्तर, 5 ट्रैक्टर नदी में समाहित


50 से अधिक ट्रैक्टर और एक दर्जन ट्रक फंसे

कलेर (अरवल)। शनिवार को लगातार हो रही बारिश के कारण सोन नदी का जलस्तर बढ़ने लगा जिसके कारण सोहसा सोन नदी बालू घाट में बालू उठाने गए 5 ट्रैक्टर नदी में समाहित हो गए। दरअसल सभी ट्रैक्टर बालू उठाव के लिए सोन नदी के अंदर गए थे। लेकिन अचानक लगातार बारिश से पानी की धार तेज हुई और सोन नदी में बना डायवर्सन टूट गया। इससे पहले लगातार ट्रैक्टर निकालने की होड़ मची हुई थी।

इस दरमियान कई ट्रैक्टरों को बाहर निकाला गया। वहीं निकालने के दरमियान 5 ट्रैक्टर पानी में बह गए। वहीं 50 से अधिक ट्रैक्टर और एक दर्जन ट्रक अभी भी सोन नदी में फंसे हुए हैं। उनके साथ चालक भी नदी के उस पार फंसे हुए थे। लेकिन सोहासा पंचायत के वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य के पति भरत मोची और अनिल कुमार द्वारा नाव से फंसे कई ड्राइवरों कार रेस की किया गया और उन्हें हल्की फुल्की खाना खिलाई गई।

चालक सुजीत कुमार अभिमन्यु कुमार और प्रदीप कुमार ने बताया कि रात्रि में सभी गाड़ियां बालू लोड करने के लिए सोन नदी में घुसी थी। सभी गाड़ियों के वाहन चालक रात्रि में सो रहे थे तभी अचानक पानी की धार तेज आने लगी इसके बाद लोग अपनी-अपनी गाड़ी निकालने लगे।

सोन नदी में लगभग 200 से अधिक गाड़ी अंदर घुसी हुई थी। जो गाड़ियां पहले निकली वह गाड़ी बाहर निकल गई बाकी जो गाड़ियां फसी रही उनके निकालने का कोई प्रयास नहीं किया गया। जिससे पांच गाड़ी नदी में समाहित हुई। नदी का डायवर्शन पूरी तरह नष्ट हो गया। लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण अभी भी खतरा टला नहीं है और कई गाड़ियां फंसी हुई है, जिसे निकालने में काफी मुश्किल हो रही है।