मुंबई। देश की अर्थव्यवस्था विभिन्न अनुमानों की तुलना में तेजी से कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभाव से बाहर आ रही है और आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ही सकारात्मक दायरे में आ जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अधिकारियों के एक लेख में यह कहा गया है। इसमें कहा गया है, ”…इस बात के कई साक्ष्य हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी के कारण गहरे गर्त से तेजी से बाहर आ रही है। यह सर्दियों की लंबी छाया से बाहर निकलते हुए सूरज के उजाले की ओर बढ़ रही है … सरकार के मौद्रिक एवं राजकोषीय प्रोत्साहन उपायों के जरिये अनुमानों के विपरीत अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है।ÓÓ कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित भारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 23.9 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आयी। वहीं दूसरी तिमाही में गिरावट कम होकर 7.5 प्रतिशत रही। रिपोर्ट का हवाला देते हुए लेख में कहा गया है, ”वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर तीसरी तिमाही में सकारात्मक दायरे में आ सकती है। हालांकि, इस दौरान यह वृद्धि दर केवल 0.1 प्रतिशत रह सकती है।ÓÓ लेख में कहा गया है, ”पहला, भारत में कोविड संक्रमण की दर कम हुई है। सितंबर के मध्य से स्थानीय स्तर पर कुछ मामलों में वृद्धि को छोड़ दिया जाए तो इसमें गिरावट की प्रवृत्ति है इससे निवेश और खपत मांग को समर्थन मिल रहा है।ÓÓ इसके अनुसार, ”प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में उपभोग व्यय से आत्मनिर्भर भारत 2.0 और 3.0 में निवेश खर्च पर ध्यान देकर राजकोषीय उपायों के जरिये एक महत्वपूर्ण बदलाव लाया गया।ÓÓ महत्वपूर्ण आंकड़ों (पीएमआई, बिजली खपत, माल ढलाई, जीएसटी) के आधार पर यह पता चलता है कि आर्थिक गतिविधियों में 2020-21 की दूसरी छमाही से जो तेजी आयी है, वह आगे भी बनी रहेगी। भारत में संक्रमण के दूसरे दौर की आशंका अब तक नदारद है। इसके साथ उपयुक्त वृहत आर्थिक नीतियों के साथ ‘लॉकडाउनÓ में सही समय पर तेजी से ढील दिये जाने से अर्थव्यवस्था में गतिविधियां सामान्य हुई है और अब इसमें तेजी आ रही है। आरबीआई ने हालांकि, कहा है कि लेख में लेखकों के अपने विचार हैं और जरूरी नहीं हैं कि वे केंद्रीय बैंक के विचारों को प्रतिबिंबित करते हों। लेख लिखने वाले लेखकों ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों ने पूरे साल के लिये अर्थव्यवस्था में गिरावट का जो अनुमान जताया था, उसमें पहले ही कमी आ चुकी है और अगर मौजूदा गति बरकरार रहती है तो, अर्थव्यवस्था में साल की अंतिम तिमाही में तेजी लौट सकती है और विभिन्न अनुमानों के मुकाबले ज्यादा मजबूत होगी।
Related Articles
महंगाई में नरमी के संकेत, मार्च में 29 महीने के निचले स्तर पर पहुंची थोक मुद्रास्फीति
Post Views: 378 नई दिल्ली, । सरकार की ओर से मार्च के थोक मुद्रास्फीति (WPI Inflation) के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Program Implementation)ने बताया है कि मार्च में थोक मुद्रास्फीति 1.34 प्रतिशत रही है, जो कि फरवरी में 3.85 प्रतिशत थी। इससे पहले जनवरी […]
ग्रामीण इलाकोंपर केंद्रित अविष्कार ग्रुपने किया 70 कंपनियोंमें निवेश
Post Views: 544 मुंबई स्थित अविष्कार ग्रुप ने 2001 में अपनी शुरुआत के बाद बहुत लंबा सफर तय कर लिया है। 5000 की सीड कैपिटल के साथ शुरू हुआ, विनीत राय के नेतृत्व का यह ग्रुप इंपैक्ट इन्वेस्टिंग के क्षेत्र में अग्रणी खिलाड़ी बन गया। यह 1.1 बिलियन डॉलर के एस्सेट्स का प्रबंधन करता है। […]
भारतीय सड़कों पर जल्द दिखेगी सुजुकी की ये एडवेंचर बाइक, कंपनी ने जारी किया टीजर
Post Views: 566 नई दिल्ली, । सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया भारतीय बाजार में अपनी नई एडवेंचर बाइक लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने इस नई एडवेंचर मोटरसाइकिल का टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद एडवेंचर टूरर बाइक के शौकीन लोग इसके लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुजुकी टू-व्हीलर्स […]