अलीगढ़

अलीगढ़ शराब कांडः 108 मौतो का जिम्मेदार, एक लाख का ईनामी ऋषि शर्मा गिरफ्तार


कार से बरामद हुए खाली क्वार्टर, ढक्कन लाल रंग-महरूम रंग, ढक्कन सील, रैपर बार कोड

जिले में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में पुलिस ने रविवार तडके मुख्य आरोपित और एक लाख का इनामी भाजपा नेता ऋषि शर्मा को बुलंदशहर बार्डर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ करने के बाद छापा मार अभियान शुरू कर दिया है। अब तक जहरीली शराब कांड में करीब 108 लोगांे की मौत हो गई। इससे पहले शनिवार को एक अन्य आरोपी 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं भाजपा नेता ऋषि शर्मा के अवैध रूप से बने फार्म हाउस को जेसीबी चलवाकर ध्वस्त करा दिया गया था।