Latest News मनोरंजन

अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा 2 में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी ? एक्टर ने अपने रोल को लेकर कही ये बात


नई दिल्ली, । अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा- द राइज ने बॉक्स ऑफस जमकर धूम मचाई थी। फिल्म ने साउथ ही नहीं नार्थ इंडिया में भी शानदार बिजनेस किया। पुष्पा की सफलता ने अल्लू को रातों रात पैन इंडिया स्टार बना दिया। वहीं, फैंस भी फिल्म के अगले पार्ट को लेकर गिन-गिनकर दिन काट रहे हैं। पुष्पा के पार्ट 2 को आने में अभी समय है, लेकिन फिल्म को लेकर कई तरह की अपडेट्स आती रहती हैं। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म में मनोज बाजपेयी की भी एंट्री होने वाली है, जिसपर एक्टर ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है और इन खबरों की हकीकत बताई है। 

पुष्पा- द रूल में अल्लू अर्जुन और फहाद फाजिल के बीच की पनपी दुश्मनी को आगे बढ़ाया जाएगा और दोनों के बीच की जानलेवा दुश्मनी को दिखाया जाएगा। फिल्म में इन दोनों के साथ मनोज बाजपेयी के होने की बात भी सामने आ रही थी। हाल ही में मनोज को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें भी देखने को मिली। जिनपर एक्टर ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी हैं और मीडिया में आ रही इन खबरों की सच्चाई से पर्दा उठाया है। मनोज ने एक आर्टिकल को टैग करते हुए पुष्पा 2 में अपनी एंट्री को फर्जी खबर बताते हुए कहा ऐसे समाचार कहां से आप लोगों को मिलते हैं। एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कहां कहां से समाचार लातें हैं आप लोग ?’ इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी बनाई। यहां देखें मनोज बाजपेयी का ट्वीट,