Latest News करियर राष्ट्रीय

यहां टीजीटी, पीजीटी के पदों पर निकली है भर्ती, जानें फीस और सेलेक्शन प्रक्रिया


नई दिल्ली, । DSSSB Recruitment 2022: अगर आप टीचिंग के फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए बेहद काम की खबर है। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) ने TGT, PGT समेत अन्य 500 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। DSSSB, जिन पदों पर आवेदन करने वाले हैं, वे मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर, असिस्टेंट स्टोर कीपर, स्टोर अटेंडेंट, अकाउंटेट सहित अन्य पद शामिल हैं। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट @dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। यह 28 जुलाई, 2022 से शुरू होगी और 27 अगस्त 2022 तक चलेगी। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए उम्मीदवार इन पदों क लिए आवेदन करना चाहते हैं , उनके पास पूरा एक महीने का मौका है, वे इस दौरान आवेदन कर सकते हैं।

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 28 जुलाई 2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 27 अगस्त 2022

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board,DSSSB) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर टेलर मास्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 साल होनी चाहिए। वहीं असिस्टेंट स्टोर कीपर, पब्लिकेशन असिस्टेंट और स्टोर अटेंडेंट की आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, अकाउंटेंट के पद पर आयु 52 वर्ष होनी चाहिए। टीजीटी पद के लिए 30 वर्ष और पीजीटी 36 वर्ष होना चाहिए।

DSSSB Recruitment 2022: ये है सेलेक्शन प्रक्रिया 

DSSSB की ओर से जारी सूचना के अनुसार,उम्मीदवारों का चयन वन टियर / टू टियर परीक्षा और स्किल टेस्ट, जहां लागू हो, के आधार पर किया जाएगा। वहीं भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।