Latest News खेल

इंग्लैंड से टीम इंडिया का पीछा करती कैरेबियन दौरे तक पहुंची मुसीबत, बंद जगह पर प्रैक्टिस को मजबूर खिलाड़ी


नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के सफल दौरा खत्म करने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार है। शुक्रवार को टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में खेलना है। विंडीज सीरीज से पहले भारतीय टीम को इनडोर प्रैक्टिस करने को मजबूर होना पड़ा है। बीसीसीआइ ने वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

भारतीय टीम बिना सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने उतरेगी। अनुभवी ओपनर शिखर धवन के हाथों में टीम की कमान रहने वाली है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या को इस सीरीज से आराम दिया गया है। सीरीज के सभी मुकाबले पोर्ट आफ स्पेन में खेले जाने हैं और यहां इस वक्त बारिश का मौसम चल रहा है।

बीसीसीआइ ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया बारिश की वजह से प्रैक्टिस खुले मैदान की जगह इनडोर में कर रही है। पहले नेट सेशन के लिए रितुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह वार्म अप करते नजर आ रहे हैं। कप्तान शिखर धवन भी अपने किट तैयार कर रहे हैं। बाहर झमाझम हो रही बारिश इस वीडियो में देखी जा सकती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम

शिखर धवन (कप्तान) रुतुराज गायकवाड़, शुमगिल गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिहाज, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम

पहला वनडे -22 जुलाई -पोर्ट आफ स्पेन

दूसरा वनडे -24 जुलाई – पोर्ट आफ स्पेन

तीसरा वनडे -27 जुलाई – पोर्ट आफ स्पेन