- असदुद्दीन ओवैसी ने शेख रशीद के बयान पर कहा कि क्रिकेट का भला इस्लाम से क्या लेना-देना है। ओवैसी ने रशीद को ‘पागल’ भी करार दिया और कहा कि अच्छा है हमारे बुजुर्ग पाकिस्तान नहीं गए। पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद ने इससे पहले पाकिस्तान की जीत को इस्लाम की जीत बताया था।
मुजफ्फरनगर: पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद की ओर से टी20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ जीत को ‘इस्लाम की जीत’ बताने वाले बयान पर एआईएमआईएफ चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब दिया है। यूपी के मुजफ्फरनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने शेख रशीद को ‘पागल’ भी बोल दिया।
ओवैसी ने इस रैली में कहा कि इस्लाम का भला क्रिकेट मैच से क्या लेना देना है? उन्होंने कहा, ‘अल्लाह का शुक्र है कि हमारे बुजुर्ग पाकिस्तान नहीं गए, नहीं तो हमें इन पागलों को देखना पड़ता।’
गौरतलब है कि शेख रशीद का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान टीम की जीत को इस्लाम से जोड़ दिया था। उन्होंने ये भी कहा था कि पाकिस्तान टीम के साथ भारतीय सहित दुनिया भर के मुसलमानों के जज्बात थे।