भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर और रेलवे स्टेशनों पर लगातार कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है. इसी कड़ी में लक्षण मिलने के बाद जिला जज का कोरोना टेस्ट हुआ तो वे पॉजिटिव पाए गए. उनके परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. आगरा न्यायालय के दो और जज कोरोना पॉजिटिव हैं, इनमें एक महिला जज शामिल हैं. जिला जज सहित तीन जजों के कोरोना पॉजिटिव होते ही बड़े स्तर न्यायालय परिसर में कोरोना का खतरा बढ़ गया है. कई लोगों की जांच की जा रही है.
इन इलाकों में सबसे ज्यादा मिल रहे मरीज
आगरा शहर के दयालबाग, खंदारी, शाहगंज, जयपुर हाउस, यूनिवर्सिटी कैंपस खंदारी, सिकन्दरा, आवास विकास में ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. एसएन मेडिकल कालेज के 4 जूनियर डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये डॉक्टर मरीज भी देख रहे थे. अब कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कर डॉक्टर्स से इलाज कराए लोगों की जांच की जा रही है. प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा युद्ध स्तर पर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में जुटा हुआ है लेकिन जिस गति से इस बार कोरोना बढ़ रहा है, उससे जाहिर हो रहा है.लोगों में लापरवाही जारी
कोविड कन्ट्रोल रूम में जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने नोडल अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के साथ अहम बैठक की. लापरवाही भी जारी है. बाजार में घूमते लोग स्थानीय पुलिस के टोकने पर ही मास्क पहनते हैं. पुलिस के जाते ही लोग मास्क जेब के अंदर रख लेते हैं. अब आगरा में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 500 को छू रही है. अब तक मृतक संख्या 180 हो चुकी है.