उत्तर प्रदेश

आजमगढ़:-वैक्सिनेशनके लिए प्रशासनने कसी कमर


डीएमकी अध्यक्षतामें हुई तैयारियोंकी समीक्षा
आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 16 जनवरी को होने वाले कोविड वैक्सीनेशन के तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्बन्ध हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी को 21 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन कराया जायेगा। जिसमें 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 01 जिला अस्पताल, 01 जिला महिला अस्पताल, 01 सामुदायिक स्वास्य केन्द्र मुबारकपुर एवं 01 राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में कोविड वैक्सीनेशन कराया जायेगा। उक्त जगहों पर कोविड वैक्सीनेशन सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक किया जायेगा। उक्त स्थानों पर 100-100 लोगो को वैक्सीनेशन किया जायेगा इस प्रकार कुल 2100 लोगो को कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा। कोविड वैक्सीनेशन किए जाने के लिए सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गयी है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने सीएमओ डा0 एके मिश्रा को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन के दौरान बराबर मॉनिटरिंग करते रहेगे कही कोई समस्या नही आनी चाहिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर वर्ड फ्लू के रोकथाम के लिए डिप्टी सीएमओ डा0 एके सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वर्ड फ्लू पक्षियों से मनुष्यों में फैलता है। वर्ड फ्ले से ग्रसित मरिजों का उपचार के लिए मेडिकल कालेज, चक्रपानपुर एवं जिला अस्पताल आजमगढ़ में वर्ड फ्लू वार्ड बनाया गया है इसी के साथ ही दवाओ की व्यवस्था कर ली गया है। एवं यदि मरिजों की जांच की आवश्यकता पड़ती है तो उसकी जांच केजीएमसी एवं पीजीआई लखनऊ में करायी जायेगी। इसी के साथ ही वेन्टीलेटर सचल दल का गठन किया गया है। जो जरूरत पडऩे पर मरिजों को लायेगी। इसी के साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि वर्ड फ्लू के लिए आरआरटी (त्वरित कार्यवाही दल) बनाया गया है, जो विशेष निगरानी का कार्य करेगी। कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जिसका नम्बबर 9721593397 है। कही किसी पक्षी की मृत्यु होने की सूचना हो तो उसका कन्ट्रोल रूम नम्बर पर सूचना उपलब्ध करा सकते है। जिलाधिकारी ने एक्सीयन सिचाई को भी निर्देश दिए कि सभी जलाश्यों का निरीक्षण करे एवं उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वित्त/राजस्व गुरू प्रसाद, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, सीएमओ डा0 एके मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 वीके सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, एसीएमओ डा0 संजय, डा0 एके सिंह, सहित समस्त एमओआईसी मौजूद रहे।