नयी दिल्ली। इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड को हाल ही नई दिल्ली, सचिवालय में इनक्लूसिव फाइनेंस इंडिया अवॉड्र्स के लिए हाउसिंग फाइनेंस कंपनी लेंडिंग फॉर अर्फोडेबल हाउसिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने कम आय वाले परिवारों को किफायती ऋण प्रदान करने की दिशा में सफलतापूर्वक काम किया है। ये वर्ग अक्सर किफायती दरों पर आवास ऋण प्राप्त करने की सुविधा से वंचित ही रह जाता है। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी लेंडिंग फॉर अर्फोडेबल हाउसिंग अवॉर्ड, अवॉर्ड का चयन, संगठन की पहुंच, एसेट गुणवत्ता, विकास और सुरक्षित और बेहतर घरों तक पहुंच प्राप्त करने में उनकी मदद करके देश के सुविधाओं से वंचित वर्गों के विकास के प्रति प्रतिबद्धता पर आधारित था। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल मेहता को केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, माननीय वित्त और कॉर्पोरेट मामले, भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। श्री मेहता ने कहा कि हम जो करते हैं वह उच्चतम प्रभाव वाली आर्थिक गतिविधियों में से एक है, जहां हमने लगभग 70000 परिवारों की मदद की है। कंपनी आने वाले वर्ष तक अपनी क्षमताओं को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। इंडिया शेल्टर औसतन कमाई करने वाले भारतीय नागरिक का सबसे बड़ा सपना पूरा कर रहा है जो एक घर का मालिक बनने के तौर पर देखा जाता है। इंडिया शेल्टर एक घर खरीदने या निर्माण या अपने वर्तमान घर को नया रंग-रूप प्रदान करने के लिए अपने सपने को वास्तविकता में बनाने के लिए सेवाएं प्रदान करने हेतु हर समय उपलब्ध है।