नई दिल्ली, । Eastern Railway Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway, ER) में अप्रेंटिस (Apprentice) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, कुल 2900 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वे RRC की आधिकारिक वेबसाइट @rrcer.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 10 मई, 2022 तक एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान दें कि उम्मीदवार अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway, ER) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा, उनके पास एनसीवीटी/एससीवी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। वहीं इस पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए। यह भर्तियां हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापाड़ा, लिलुआ, जमालपुर सहित विभिन्न इकाइयों में की जाएंगी।