उत्तराखंड में अब 25 मई तक कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) यानी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू रहेंगी.
देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना के कहर पर काबू पाने के लिए देश में ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू है. लॉकडाउन की वजह से कोरोना के मामलों में कमी भी हो रही है. इन सबके बीच उत्तराखंड की तीरथ सिंह रावत सरकार ने राज्य में लगी पाबंदियों को एक हफ्ते के लिए बढ़ा (Uttarakhand Lockdown Extension) दिया है. उत्तराखंड में अब 25 मई तक कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) यानी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू रहेंगी. मालूम हो कि उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 18 मई को खत्म हो रहा था. Also Read
एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिये थे. मुख्यमंत्री ने कहा था कि सरकार कोविड के मामलों पर निरंतर नजर बनाए हुए है और विचार विमर्श के बाद कोविड कर्फ्यू को बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा. उधर, शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने भी कोविड कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ाए जाने के संकेत दिए थे.