Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ स्वास्थ्य

Monsoon: बरसात आते ही क्यों बढ़ने लगते हैं मलेरिया-डेंगू के मामले?


नई दिल्ली, । Monsoon: बारिश का मौसम ऐसे वक्त पर आता है, जब सभी भीषण गर्मी से हार चुके होते हैं। तो ज़ाहिर है ऐसे में पानी बरसता देख सभी का दिल खुश हो जाता है। लेकिन बारिश सुहाने मौसम के साथ लाती है खूब सारी बीमारियां! मौसम में अचानक गिरावट से लोगों को सर्दी, ज़ुकाम, बुखार जैसी दिक्कतें शुरू हो जाती हैं। यानी इस मौसम का मज़ा लेने के साथ तबियत का ख्याल रखना भी ज़रूरी हो जाता है। खासतौर पर बच्चों और बुज़ुर्गों का।

मानसून में क्यों बढ़ जाती हैं बीमारियां?

आपने कई बार सोचा होगा कि आखिर बारिश का मौसम आते ही लोग बीमार क्यों पड़ने लगते हैं? क्या ऐसा मौसम में अचानक आए बदलाव की वजह से होता है या फिर इम्यूनिटी ही कमज़ोर हो जाती है? खासतौर पर डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियां आम हो जाती हैं। असल में बरसात के मौसम में कई जगह जलभराव हो जाता है और साथ ही उमस चरम पर होती है, जो मच्छरों के पनपने के लिए बेस्ट वातावरण है। मच्छर इस मौसम में खूब हो जाते हैं, और इन बीमारियों का कारण बनते हैं।

डेंगू, मलेरिया और मच्छर से होने वाली बीमारियों का इलाज अगर सही समय पर न किया जाए, तो यह जानलेवा साबित हो सकती हैं। इसलिए इनके लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में जानकारी रखना बेहद ज़रूरी है।

  • डेंगू और मलेरिया के लक्षण
  • बुखार
  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों या हड्डियों में दर्द
  • मतली
  • उल्टी
  • आंखों के पीछे दर्द
  • सूजन
  • चकत्ते
  • थकान/कमजो़री

डेंगू-मलेरिया से कैसे बचें?

  • बारिश के मौसम में शाम के समय घर के खिड़कियां और दरवाज़े बंद कर दें।
  • घर के आसपास पानी का जमाव न होने दें। खासतौर पर कूलर, गमले आदि जैसी चीज़ों में।
  • पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें ताकि मच्छर न काट सके।
  • मॉस्कीटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करें।
  • बुखार जैसे लक्षणों पर महसूस हों, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।