Latest News उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: हाथी की मौत पर मंत्री हरक सिंह रावत सख्त, फॉरेस्ट गार्ड सस्पेंड


देहरादून. रुद्रपुर वन क्षेत्र में हाथी की मौत को लेकर सरकार सख्त दिखाई दे रही है. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इस मामले में कार्रवाई की है. इस मामले में फॉरेस्ट गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, अब इसमें बड़े अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है. हर सिंह ने कहा कि अब पूरे मामले की जांच उच्च अधिकारी करेंगे. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डीएफओ स्तर के अधिकारी पर भी गिर सकती है गाज
बता दें उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर वन क्षेत्र में हाथी की मौत हो गई थी. इस मामले में फॉरेस्ट गार्ड और दो वनकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. हरक सिंह रावत का कहना है की डीएफओ स्तर के अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है जिसकी अब उच्च अधिकारी विस्तृत जांच करेंगे.

गौरतलब है कि हर सिंह ने वन विभाग में तीन दिन पहले ही अधिकारियों की बैठक लेकर किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करने के संकेत दिए थे और एक दिन बाद ही वन मंत्री ने हाथी की मौत के मामले में एक कर्मी को सस्पेंड किया जबकि दो को अटैच करने के आदेश भी दिए थे.