- नई दिल्ली,। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) ने भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व सेंटर-बैक खिलाड़ी अहमद हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। हुसैन का 89 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया था।
अहमद हुसैन ने 7 दिसंबर, 1956 को बुल्गारिया के खिलाफ पदार्पण किया और भारत के लिए 11 मैच खेले। उन्होंने 1956 के मेलबर्न ओलंपिक में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था, जहां भारत चौथे स्थान पर रहा और उसके बाद टोक्यो में 1958 के एशियाई खेलों में चौथे स्थान पर रहा।
एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने अपने शोक संदेश में कहा, “यह सुनकर दुख हुआ कि अहमद हुसैन अब नहीं रहे। मैं उनके निधन की खबर सुनकर दुखी हूं।”
एआईएफएफ के महासचिव, कुशाल दास ने कहा, “अहमद हुसैन एक बहुत प्रतिभाशाली डिफेंडर थे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर काफी ख्याति प्राप्त की। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।”
घरेलू मोर्चे पर, हुसैन ने संतोष ट्रॉफी में हैदराबाद और एआईएफएफ बंगाल दोनों का प्रतिनिधित्व किया था और इसे चार मौकों पर जीता था।