बिजनेस

ऑल टाइम हाई पर अंबुजा सीमेंट्स का शेयर भाव, अडानी ने खरीदी है कंपनी


सीमेंट इंडस्ट्री की दिग्गज अंबुजा सीमेंट्स के शेयर की जबरदस्त खरीदारी हुई है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को कंपनी के शेयर ने 586 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल को छु लिया। यह शेयर का ऑल टाइम हाई लेवल है। आपको बता दें कि बीते सितंबर तिमाही में ही गौतम अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स का मालिकाना हक हासिल किया था। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का मुनाफा 94.24 प्रतिशत घटकर 51.3 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 890.67 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। सीमेंट कंपनी की आय 2022-23 की दूसरी तिमाही में 7.46 प्रतिशत बढ़कर 7,143.17 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 6,647.13 करोड़ रुपये थी। तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 7,179.90 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,543.51 करोड़ रुपये से 29.51 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि अडानी समूह ने मॉरीशस की एसपीवी एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (ईटीआईएल) के जरिये अंबुजा और एसीसी दोनों कंपनियों का अधिग्रहण किया है। ईटीआईएल, एक्सेंट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (एक्सटीआईएल) के स्वामित्व वाली कंपनी है। समूह ने दोनों कंपनियों के 6.5 अरब डॉलर के अधिग्रहण को पूरा किया था।