राष्ट्रीय

एयर इंडिया के हाथ में आएगी टाटा के हवाई सफर की कमान


टाटा संस को जब से एयर इंडिया  की कमान फिर से मिली है उसी के बाद लगातार इसके काम करने के तरीके में बदलाव किया जा रहा है। अब खबर है कि टाटा संस अपने सभी एयरलाइन बिजनेस को एयर इंडिया में मर्ज (विलय) करने जा रहे हैं। अगर ऐसा हुआ एयर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी हो जाएगी।  इस पूर प्रक्रिया पर नजर बनाए रखने वाले व्यक्ति ने बताया कि टाटा संस ने विस्तारा, एयर एशिया इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस को एयर इंडिया के अंतर्गत लाने के काम शुरू कर दिया है। यानी ये सभी ब्रांड एयर इंडिया के नाम से जाने जाएंगे। हालांकि कंपनी की तरफ से इस पूरी प्रक्रिया को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।  जल्द ही ये ब्रांड मर्जर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि इसे पूरा होने में एक साल तक का समय लग सकता है। टाटा सिंगापुर एयरलाइंस जो विस्तारा को संचालित करता है उसके ब्रांड का विलय एयर इंडिया में कर दिया जाएगा। जिसके बदले विस्तारा के कुछ बोर्ड के सदस्यों को एयर इंडिया के बोर्ड में जगह मिल जाएगी।  विस्तारा में टाटा संस के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।  इस पूरे मसले पर नजर रखने वाले व्यक्ति के अनुसार टाटा ग्रुप ने सिंगापुर एयरलाइंस को इस पूरे मसले पर सोचने का समय दिया था। सिंगापुर एयरलाइंस ने इसपर अपनी सहमति जताई है। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार के साइज को देखकर सिंगापुर एयरलाइंस ने यह फैसला किया है।  सिंगापुर एयरलाइंस कोविड-19 की वजह से एयर इंडिया की बोली में शामिल नहीं हुआ था।