Latest News उड़ीसा

ओडिशा: कालिया योजना के तहत 53 लाख किसानों को मिलेंगे 1272 करोड़ रुपए


भुवनेश्वर। देश में किसान आंदोलन के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के 53 लाख किसानों के खातों में 1272 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करने की घोषणा की है। इस हिसाब से हर पात्र किसान के खाते में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) मोड के माध्यम से 2,000 रुपये पहुंचेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने ये सहायता राशि कालिया योजना के तहत देने का फैसला किया है।

कालिया योजना के तहत मिलेंगे पैसे

कालिया योजना के तहत राज्य के 37 लाख छोटे और 16 लाख भूमिहीन कृषि मजदूर शामिल हैं। छोटे किसानों को 2000 रुपए प्रति किसान मिलेंगे। वहीं भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को दूसरी किस्त के रूप में 2500 रुपए मिलेंगे। आपको बता दें कि कालिया योजना के तहत ये राशि किसानों को 2 साल बाद मिल रही है। इस योजना की शुरुआत साल 2019 के आम चुनाव से पहले हुई थी।

इस राहत राशि को जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्र प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुए थे, हमारे किसान अपनी मेहनत से कृषि क्षेत्र को पुनर्जीवित करने में सक्षम थे। मैं उनके प्रयासों को सलाम करता हूं।