Latest News उड़ीसा

ओडिशा: केंद्रपाड़ा जिले में बनेगा इंटीग्रेटेड स्टील कॉम्पलेक्स, 50 हजार करोड़ रुपए आएगा खर्च


भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के केंद्रपाड़ा जिले में एक इंटीग्रेटेड स्टील कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए एमओयू हस्ताक्षर किया। ओडिशा सरकार ने आर्सेलर मित्तल निपोन स्टील इंडिया लिमिटेड के साथ ये समझौता किया है। जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्चा आएगा। आपको बता दें कि आर्सेलर मित्तल निपोन स्टील दुनिया की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनियों में से एक है। यह मित्तल ग्रुप और जापान की कंपनी निपोन स्टील का मिश्रण है।

गुरुवार को नवीन पटनायक और मित्तल ग्रुप के चेयरमैन एलएन मित्तल और इस्पात एवं खनन मंत्री प्रफुल्ल मलिक की मौजूदगी में इस परियोजना पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते की जानकारी नवीन पटनायक ने ट्वीट करके भी दी। इस समझौते को लेकर नवीन पटनायक ने कहा कि केंद्रपाड़ा स्टील कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए एकदम सही जगह है। राज्य की सरकार को इसके लिए जरूरी सहयोग उपलब्ध करवाना चाहिए।

वहीं, इस दौरान एलएन मित्तल ने कहा कि केंद्रपाड़ा जिले में इस मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत करने के लिए ओडिशा सरकार के साथ भागीदारी करना काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि आर्सेलर मित्तल निपोन स्टील इंडिया, ओडिशा की सरकार के साथ मिलकर राज्य की औद्योगिक विकास यात्रा को उचित रफ्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है।